दुर्ग। जिले के नवागांव पुरदा के शासकीय स्कूल के शिक्षक के साथ मारपीट कर उसे अगवा कर लिया गया. मामला बोरी थाना इलाके का है. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपहरण केस सुलझा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला: प्रार्थिया सुनीता देशलहरे ने गुरुवार दोपहर में बोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसके भाई दीपक देशलहरे ने ही उसे फोन कर बताया था कि उसे अगवा कर राजनांदगांव की ओर ले जाया जा रहा है. राजनांदगांव निवासी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर एवं सावित्रि बंजारे ने स्कूल में घुसकर मारपीट भी की थी. शिकायत के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई जिस मोबाइल से कॉल आया उसे ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाया गया.
4 लोग अचानक स्कूल पहुंचे और टीचर को पैसे की पुरानी लेन-देन को लेकर अगवा किया. केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी और 24 घंटें के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है- सत्यप्रकाश तिवारी, CSP, भिलाई नगर
क्यों किया था अगवा: आरोपियों ने दीपक देशलहरे का अपहरण इसलिए किया था क्योंकि पीड़ित ने आरोपियों से पहले बड़ी रकम ब्याज में ले रखी थी. मूल और ब्याज की रकम नहीं देने पर आरोपियों ने गलत तरीके से यह कदम उठाया. पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. अब देखना होगा कि पुलिस इन चारों आरोपियों को कब कोर्ट में पेश करती है. दुर्ग के क्राइम की यह घटना एक बार फिर शहर में बढ़ते क्राइम के ग्राफ की ओर इशारा करती है.