November 18, 2025

कौन बैठा है, कौन लेटा है…फोन को है सब पता! ये Android Apps हैं आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा

MOBILE

नईदिल्ली। मोबाइल फोन चलाने वाले हर व्यक्ति की प्राइवेसी पर सवाल खड़े होने लगे हैं, हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) दिल्ली के शोधकर्ताओं द्वारा की गई एक स्टडी में खुलासा किया गया है कि यूजर्स से सटीक लोकेशन की परमिशन मांगने वाले Android Apps सिक्योरिटी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यूजर की लोकेशन की परमिशन मांगने वाले ऐप्स बिना यूजर की जानकारी और सहमित के कई संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं.

IIT Delhi की स्टडी जिसका टाइटल है AndroCon: An Android Phone-based Sensor for Ambient, Human Activity and Layout Sensing using Fine-Grained GPS Information को सेंसर नेटवर्क के एसीएम ट्रांजेक्शन नाम के जर्नल में पब्लिश किया गया है. यह शोध साइबर सिस्टम और इंफॉर्मेशन एश्योरेंस केंद्र के एम.टेक. स्टूडेंट Soham Nag और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर डॉ. स्मृति आर. सारंगी द्वारा किया गया था.

आईआईटी दिल्ली ने एक बयान में कहा, शोध में पाया गया है कि ये छिपे हुए जीपीएस सिग्नल केवल आप लोगों के लोकेशन की ही नहीं, बल्कि और भी कहीं ज्यादा जानकारी दे सकते हैं, जैसे कि आपकी हर गतिविधि, आपके आसपास के माहौल और यहां तक कि आपके रूम तक का पता लगा सकते हैं.

आप क्या कर रहे फोन को है सब पता
शोधकर्ताओं ने AndroCon नाम का एक सिस्टम तैयार किया है जो बताता है कि एंड्रॉयड ऐप्स को मिलने वाला जीपीएस डेटा छिपके काम करता है. अगर कोई ऐप प्रिसाइस लोकेशन परमिशन की परमिशन मांगता है तो इसका मतलब ये है कि वह बिना माइक्रोफोन और कैमरा का इस्तेमाल किए, केवल जीपीएस डेटा से ही इस बात का पता लगाने में सक्षम है कि कौन सा यूजर लेटा है, बैठा है, खाड़ा है, मेट्रो या फ्लाइट में है, कौन पार्क में है या फिर कौन भीड़भाड़ वाली जगह पर है? यही नहीं, ये इस बात का भी पता लगा सकता है कि आपका कमरा खाली है या फिर कमरे में लोग हैं.

Professor Sarangi ने बताया कि 40000 वर्ग किलोमीटर तक के दायरे में कई अलग-अलग फोन पर किए गए एक साल तक अध्ययन किया गया है. AndroCon सिस्टम ने आसपास के वातावरण का पता लगाने में 99 फीसदी तक सटीकता हासिल की और मानवीय गतिविधियों को पहचानने में 87 फीसदी से अधिक सटीकता हासिल की है, आप लोगों को ये जानने के बाद थोड़ा झटका लग सकता है कि फोन के पास हाथ मिलाने जैसी गतिविधि का भी फोन को पता चलता है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!