May 10, 2024

वंदे भारत मिशन : लागोस से मुंबई आ रहा था 42 साल का शख्स, एयर इंडिया फ्लाइट में हो गई मौत

(सांकेतिक फोटो)

मुंबई। राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने बताया कि 42 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को एयर इंडिया की लागोस-मुंबई उड़ान में प्राकृतिक कारणों से अचानक मौत हो गई।  यह उड़ान वंदे भारत मिशन का हिस्सा थी, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार विशेष वापसी उड़ानों का संचालन कर रही है। 

एयर इण्डिया की उड़ान AI 1906 शनिवार को भारतीय मानक समयानुसार शाम 7 बजे नाइजीरिया के लागोस से रवाना हुई और रविवार को सुबह 3.45 बजे मुंबई में उतरी। 
एयर इंडिया प्रवक्ता के मुताबिक “13 जून को लागोस से मुंबई के AI 1906 में सवार एक यात्री का आज प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया.”

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे चालक दल के साथ एक डॉक्टर भी मौजूद थे, जो ऐसी आपात चिकित्सा स्थितियों को संभालने के लिए प्रशिक्षित थे, उन्होंने 42 साल की उम्र के उस यात्री को, जो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा था, फिर से होश में लाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनके सारे प्रयास व्यर्थ रहे।  

प्रवक्ता ने बताया कि यात्री को फ्लाइट में उपस्थित चिकित्सक ने ही मृत घोषित कर दिया था।  मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के डॉक्टरों ने सुबह 3.45 बजे उड़ान भरने के बाद यात्री की जांच की और सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, प्रोटोकॉल के अनुसार शव को अस्पताल भेजा दिया गया। 

प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों के रिश्तेदारों को सूचित किया गया और नियमों के अनुसार विमान को पूरी तरह से सुगंधित धुएं से शुद्ध करने के लिए ले जाया गया। 

error: Content is protected !!