NCERT New Books 2025: क्लास 4, 5, 7, 8 के लिए एनसीईआरटी की नई किताब कब मिलेगी? हो गया ऐलान, 20% कम कीमत

नईदिल्ली। NCERT Books for New Session 2025-26: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( NCERT) ने नये सेशन में आने वाली नई किताबों का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभी तक बाल वाटिका के साथ-साथ क्लास 1, 2, 3 और 6 की नई किताबें पिछले सेशन में ही आ चुकी हैं। सेशन 2025-26 में चार और क्लासेज की नई किताबें तैयार की गई हैं। खास बात यह है कि पायरेसी की समस्या से निपटने के लिए एनसीईआरटी ने तय किया है कि सॉफ्ट कापी से पहले ही प्रिंटेड किताबें जारी हो जाएंगी। ताकि कोई इनकी नकल न कर सके।
एनसीईआरटी के डायरेक्टर प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी ने बताया कि ‘स्कूली शिक्षा के लिए नैशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF-SE) के आधार पर तैयार क्लास 4 और 7 की किताबें मार्च 2025 आखिर से मिलनी शुरू हो जाएंगी। अप्रैल तक सारे विषयों की किताबें आ जाएंगी। इसके साथ ही क्लास 5 और 8 की किताबें 15 मई 2025 से आनी शुरू हो जाएंगी। चूंकि इन दोनों क्लासेज के लिए पहले ब्रिज कोर्स होगा, जो मार्च आखिर हफ्ते में वेबसइट पर निशुल्क उपलब्ध होगा।’
प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी ने सीबीएसई चेयरमैन को भी लेटर लिखा है और अपील की है कि ‘पैरंट्स को नई किताबों के शेड्यूल के बारे में बताया जाए। इन चार क्लासेज (कक्षा 4, 5, 7 और 8 ) की पुरानी किताबें पैरंट्स नहीं खरीदें। इस बार किताबें बहुत आसानी से मिलेंगी। स्कूल और पैरंट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी किताबें ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा।’
प्रो. सकलानी ने सीबीएसई से कहा है कि ‘क्लास 5, 6 और 8 की नई किताबें लागू करने से पहले 1 अप्रैल 2025 से ब्रिज कोर्स जरूर करवाया जाए, ताकि पुराने करिकुलम से नए करिकुलम की पढ़ाई में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। स्कूल टाइमटेबल इस तरह से तैयार हो कि आर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, वोकेशनल एजुकेशन जैसे विषयों को दूसरे विषयों के साथ जोड़ा जाए।’
NCERT के निदेशक प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी का कहना है कि ‘5वीं और छठी कक्षा के लिए 30 दिनों का ब्रिज कोर्स होगा। 8वीं के लिए 45 दिनों का कोर्स होगा। नई किताबों में कंटेंट कम किया गया है, एक्टिविटीज बढ़ाई गई हैं। किताबों में प्रेजेंटेशन इस तरह का है कि छात्र आसानी से विषय को समझ सकें। खेल-खेल में बच्चों को सिखाने पर जोर दिया गया है। जॉयफ़ुल लर्निंग पर फोकस किया गया है।’
एनसीईआरटी ने पहले की तुलना में तीन गुना से अधिक यानी 15 करोड़ स्कूली किताबें प्रिंट करने की तैयारी की है। वहीं, घर बैठे आसानी से किताबें मिल सकें, इसके लिए Amazon और Flipkart से भी समझौता किया है। नये सत्र से क्लास 9 से 12 तक की सभी पाठ्यपुस्तकें मौजूदा मूल्य से 20 प्रतिशत कम कीमत पर मिलेंगी। अभी एनसीईआरटी करीब 300 टाइटल की 4-5 करोड़ किताबें प्रिंट करता है। लेकिन ज्यादा किताबों की जरूरत है।
एनसीईआरटी ने केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) के टीचर्स के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम शुरू करने का भी फैसला किया है। 25 मार्च से यह ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू होगा। ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने स्कूलों में दूसरे टीचर्स को इस बारे में बताएंगे। पुराने पैटर्न से नए सिलेबस की पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी ने करिकुलर ट्रांजिशन प्लान (curricular transition plan) लागू किया है।