January 22, 2026

ED दफ्तर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर, आग बुझाने की कोशिशें जारी

ed mumbai fire

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैलार्ड पियर स्थित ED दफ्तार में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बुझाने की कोशिशें शुरू हो गई। रात 2:30 बजे ईडी दफ्तर में लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुंबई दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में लगी आग
जिस बिल्डिंग में आग लगी उसे कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है। सुबह भी फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। बिल्डिंग से धुआं उठता नजर आ रहा था। आग से हुए नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग की चौथी मंजिल में आग लगी है और इसी मंजिल पर ईडी का दफ्तर है।

कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में ईडी दफ्तर के अलावा और भी कई सरकारी दफ्तर हैं। पिछले पांच घंटे से दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अभी भी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता नजर आ रहा है। फिलहाल इस अग्निकांड से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

error: Content is protected !!