May 19, 2024

Lockdown 4.0 : नए नियमों के साथ लागू होगा, जानिए पीएम मोदी ने इस बारे में क्या कहा

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन चार से जुड़े दिशा-निर्देश का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4.0 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। 

उन्होंने कहा कि राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4.0 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी. बता दें, देश में 17 मई तक लॉकडाउन है। 


प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी, भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा. इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!