January 23, 2026

एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर

dead

दुर्ग।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अमलेश्वर थाना के खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है. सुबह 2 महिलाओं की खून से लथपथ लाश मिली थी. जो रिश्ते में सास-बहू हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस को दो और लाशें मिलीं. घटनास्थल से दो महिलाओं और दो पुरुषों की लाश मिली है. 11 साल की घायल बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

महिलाओं की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है. वारदात वाली जगह पर एक 11 साल की बच्ची घायल मिली थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पुरुषों के शव पानी की टंकी में मिले हैं. घटनास्थल पर एसपी प्रशांत ठाकुर, दुर्ग ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम मौजूद हैं.

खुडमुड़ा गांव में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार की 2 महिलाओं की लाश खून से लथपथ मिली. दोनों ही महिलाओं की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है. एक महिला का शव आंगन में और दूसरी महिला का शव बाड़ी में पानी में तैरते हुए मिला है. दोनों महिलाओं के पति लापता बताए जा रहे थे, लेकिन अब उनकी भी लाश मिलने से कई सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जांच में जुट गई है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!