नाइट पार्टियों, पब और क्लब में थी सप्लायर, फिर खुद का खड़ा किया नेटवर्क, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टारगेट करती थी नव्या
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ड्रग्स तस्करी मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। तस्करी केस में छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक इंटीरियर डिजाइनर युवती को मुंबई से गिरफ्तार किया है। जिस युवती को गिरफ्तार किया गया है वह उस गिरोह का हिस्सा थी, जो क्लब, पब, फार्महाउस समेत हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। युवती ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि वह नाइट पार्टियों में भी ड्रग्स सप्लाई करने वाली गिरोह की मेंबर है।
रायपुर में ड्रग्स मुंबई, दिल्ली और पंजाब से लाया जाता था। दरअसल, एक सप्ताह पहले पुलिस ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास से 3 लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में ड्रग्स पैडलर को लेकर कई खुलासे हुए। पुलिस ने मुंबई से जिस युवती को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान नव्या मलिक के रुप में हुए हैं। वह खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताती थी।
किसे टारगेट करती थी नव्या
गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि नव्या मलिक भी पूरे मामले में शामिल है। जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुंबई से अरेस्ट किया। नव्या का टारगेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र-छात्राएं थे। नव्या के पास से पुलिस को 36 से ज्यादा संपर्क मिले हैं। फिलहाल पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ की कोशिश में जुटी है।
कैसे हुई नव्या की गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक के बारे में सुराग मिला। पुलिस को उसकी लोकेशन मुंबई में मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर नव्या को गिरफ्तार किया और रायपुर लेकर आई। उसके पास से पुलिस को 1 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाय का रैपर और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने नव्या के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पैडलर्स कैसे बनी नव्या
पुलिस के अनुसार, नव्या मलिक इंटीरियर डिजाइनर है। वह फैशन डिजाइनिंग भी करती है। फैशन शो और नाइट पार्टियों में अक्सर जाती थी इसी दौरान उसे ड्रग्स की लत लगी। नशे के लिए वह बड़े पैडलर्स के संपर्क में आई। बाद में उसने पैसा कमाने के लिए खुद तस्करी करना शुरू कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि शुरुआत में वह दिल्ली से ड्रग्स मंगाती थी इसके बाद उसका नेटवर्क बड़ा होने लगा और उसने पंजाब, हरियाणा और मुंबई के तस्करों से ड्रग्स मंगाने लगी।
