रायपुर में आदित्य फॉर्म हाउस में रेड: चल रही थी हुक्का-शराब पार्टी, पुलिस और युवकों के बीच धक्का-मुक्की
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आदित्य फॅार्म हाउस में लेट नाइट पार्टियों में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में रविवार, 14 सितंबर को देर रात आबकारी और पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित निजी फॉर्म हाउस में हुक्का-शराब पार्टी पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान नशे में धुत युवक पुलिस से भिड़ गए। इस पार्टी में शहर के कई बड़े कारोबारी मार्क किए गए हैं। इस मामले में आरोपियों पर दो तरह से कार्रवाई हुई है। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
युवकों और पुलिस के बीच मारपीट
सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से 14 ब्लाक लीटर विदेशी शराब जब्त की है। आबकारी अफसरों की कार्रवाई के बाद रात डेढ़ बजे पुलिस की टीम पहुंची। पुलिसकर्मी जांच करने के लिए अंदर जाने लगे तो फॉर्म हाउस में मौजूद युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की और मारपीट भी हो गई। पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग FIR की हैं।
