May 3, 2024

कोरोना के डर से राज्यसभा सांसद नेताम के पीएसओ ने घर में लगाई फांसी…..पुलिस कर रही जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के पीएसओ ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  वहीं मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइडल नोट को बरामद करने के साथ आगे की जांच में जुट गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छतराम सायतोड़े अपने परिवार के साथ शांति नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी में सरकारी क्वाटर में पूरे परिवार के साथ रहता था, दो दिन पहले पत्नी और लड़की भिलाई गई हुई हैं, यहां वह अपने लड़के के साथ रहा था। 

आज दोपहर को 2 बजे छतराम अपने लड़के के साथ खाना खाया फिर उसका लड़का बाहर दोस्त से मिलने चला गया. जब वापस घर आया तो पिताजी ने दरवाजा नहीं खोला, फिर करीब 6 बजे दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो उसके पिताजी फांसी पर लटके हुए थे. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर आगे की जांच में जुट गई है। छतराम द्वारा छोड़े गए सुसाइडल नोट में मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद नेताम को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस की वजह से मानसिक तनाव होने की बात कही है. इसके साथ ही शव को घर पहुंचना की गुजारिश की है। 

error: Content is protected !!