January 28, 2026

दर्दनाक : पति ने पहले पत्नी को मारा, फिर गांव से दूर जाकर खुद भी उठाया खौफनाक कदम

BMT

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके बाद खुद भी अपनी जान दे दी. ऐसी घटना से अब सनसनी फैल गई है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही ऐसा कदम क्यों उठाया है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

7 माह पहले की थी शादी
यह घटना जिले के परपोड़ी थाना क्षेत्र के छोटे पथरी गांव की है. ग्रामीणों ने बताया कि यशवंत वर्मा व नंदिनी वर्मा की शादी 7 माह पूर्व अक्टूबर, 2024 को हुई थी. 7 माह बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि यशवंत ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली.

युवक ने पत्नी की हत्या के बाद गांव के बाहर चुरही खार के खेतों में जाकर बबूल के पेड़ से फांसी लगाई है. फिलहाल हत्या और आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. इस घटना से गांव और आसपास में हड़कंप मचा हुआ है.

दूल्हे को मंडप से किया गिरफ्तार
कबीरधाम जिले में दूल्हा बने एक हेड कांस्टेबल को शादी के मंडप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से पैसे लिए, लेकिन न हीं नौकरी दिलाई और न उनके पैसे वापस किए. प्रधान आरक्षक पर नौकरी दिलाने के नाम पर 8.20 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. शादी के मंडप से गिरफ्तार प्रधान आरक्षक पर आरोप है कि उसने पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 8.20 लाख रुपए लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाकर उनके साथ ठगी की. इतना ही नहीं, आरोपी ने आरक्षक बनाने के लिए पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण भी किया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!