January 23, 2026

भतीजा विवाद पर मंत्री चाचा सवालों के घेरे में, सत्ता की सनक में पीटे जा रहे हैं आम आदमी: कांग्रेस

BBRsdf

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है. कांग्रेस का दावा है जिस तस्वीर को उनके एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है वो पेट्रोल पंप का सुपरवाइजर है.कांग्रेस का आरोप है कि पीड़ित सुपरवाइजर के साथ मंत्री के भतीजे ने जमकर मारपीट की है. कांग्रेस का आरोप है कि ”सत्ता के नशे में चूर मंत्री के रिश्तेदार आम आदमी को निशाना बना रहे हैं. कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में यहां तक लिखा है कि ”यह तस्वीर देखिए. क्योंकि अगला नंबर आपका हो सकता है”. आपको बता दें कि पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर को पीटने के आरोप में पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, “मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। कानून अपने स्थान पर सर्वोपरि है, और कानून से बड़ा कोई नहीं है। मैं राजनीति में जितना हूं, उससे अधिक एक धार्मिक व्यक्ति हूं, और गलत काम करने वालों को न तो संरक्षण देता हूं और न समर्थन।” मंत्री ने यह भी कहा कि यदि उनका भतीजा दोषी है, तो कानून अपना काम करेगा।

पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर की पिटाई: कांग्रेस का आरोप है कि ”मंत्री के भतीजे ने पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर को बिना वजह बुरी तरह से पीटा है”. कांग्रेस का आरोप है कि ”इतना बड़ा अपराध करने के बाद भी मंत्री का भतीजा खुलेआम शहर में घूम रहा है”. कांग्रेस का आरोप है कि ”पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर को पीटने वाले मंत्री के भतीजे पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने से बच रही है”.

ट्वीट के जरिए कांग्रेस ने कसा सरकार पर तंज: कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ”सत्ता की हनक में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है”. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तंज कसते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि ”मारपीट की घटना में शामिल आरोपी मंत्री के भतीजे पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए”.

पीड़ित का बयान: पीड़ित विकास दुबे ने बताया कि ”विवाद की शुरुआत कुछ दिन पहले हुई थी, जब आशीष बघेल नामक युवक पेट्रोल पंप पर महिला ग्राहकों के सामने गाली-गलौच कर रहा था. विकास दुबे ने इसका विरोध किया. पीड़ित का कहना है कि आरोपी राजा वर्मा इसके बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचा और उसने उसकी पिटाई साथियों के साथ मिलकर कर दी”. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!