CG: राजधानी में CRPF DIG की इनोवा कार ने मारी टक्कर, दो बच्चे समेत एक ही परिवार के 4 लोग घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नया रायपुर क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा (Raipur CRPF Car Accident) हो गया। सेक्टर-17 कायाबांधा इलाके में CRPF डीआईजी की इनोवा कार और मारुति सेलेरियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग – एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की स्थिति गंभीर है और इलाज जारी है।
क्या है हादसे का पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सेक्टर-16 चौराहे पर हुई, जहां सेलेरियो कार सेक्टर-17 की ओर से आ रही थी और CRPF डीआईजी की इनोवा क्रिस्टा वहां पहले से मौजूद थी। इसी दौरान दोनों गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
माना सीएसपी लम्बोदर पटेल ने बताया कि इनोवा गाड़ी में डीआईजी खुद नहीं थे, बल्कि उनका स्टाफ सवार था। हादसे की जांच की जा रही है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है। मामले में लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में कार्रवाई की जा सकती है।
