May 2, 2024

जशपुर : नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़; प्राचार्य की छात्रों ने की पिटाई, दूसरे स्कूल में एक शिक्षक ने की आत्महत्या

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में डोडकचौरा स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।  इसी को लेकर छात्रों ने देर रात प्राचार्य की पिटाई कर दी।  छात्रा का आरोप है कि प्राचार्य मनोज सोनी छेड़छाड़ की।  छात्रा को देर रात अपने कक्ष में ले जाने की कोशिश की। वहीँ दूसरी तरफ पत्थलगांव के एक अन्य स्कूल में एक शिक्षक ने कैम्पस के आवासीय परिसर में ही फांसी लगाकर जान दे दी हैं। 

छात्रा ने बताया कि प्राचार्य मनोज सोनी जबरदस्ती छेड़छाड़ की. इसके बाद छात्रा ने शोर मचाया. शोर सुनते ही हॉस्टल के छात्र-छात्रा एकत्र हो गए. पीड़ित छात्रा की आपबीती सुनकर भड़क गए. उन्होंने प्राचार्य पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्राचार्य ने बचने के लिए उस स्कूल की चारदीवारी फांद कर भागने की कोशिश की. छात्रों ने प्राचार्य को पकड़कर जमकर पीटा.

प्राचार्य को छात्रों ने रंगोली ढाबा के पास भी पिटाई की. हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया. जिले के आला अधिकारी मीडिया से बात करने से दिनभर कतराते रहे.

मामले में प्राचार्य मनोज सोनी का कहना है कि ऑनलाइन क्लास खत्म होने पर छात्र-छात्राओं को मोबाइल जमा करने को कहा गया था. मोबाइल मांगने जाने से भड़के छात्रों ने पहले चपरासी पर हमला किया. उसके बाद छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया. इसके बाद मुझसे मारपीट की. मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं.

कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि मोबाइल जमा करने को लेकर बच्चों और चपरासी के बीच हुए विवाद के बाद यह घटना हुई है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

एक अन्य घटना में जिले के पत्थलगांव स्थित  जोगपाल पब्लिक स्कुल में  एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक शिक्षक ने स्कूल कैंपस में बने आवासीय परिसर में खुदकुशी की है। शिक्षक का नाम मितेष चैहान था, जो शिक्षक के पद पर पदस्थ था।

जानकारी के मुताबिक घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। शिक्षक ने आज अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में शिक्षक ने प्रताड़ना का आरोप प्राचार्य पर लगाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर स्कूल के शिक्षकों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। 

error: Content is protected !!