January 23, 2026

हाथरस पीड़िता की गैंगरेप के बाद हुई थी हत्या, CBI ने सभी चारो आरोपियों के खिलाफ फाइल की चार्जशीट

gangrape

लखनऊ। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक गांव में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में अपनी चार्जशीट दायर की है. एससी-एसटी अदालत में एजेंसी द्वारा दायर आरोप पत्र पीड़ित के बयान पर आधारित है. पीड़िता ने ये बयान 22 सितंबर को दिया था.

जांच एजेंसी ने सभी चार आरोपियों- संदीप, लवकुश, रवि और रामू के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के आरोप लगाए हैं. CBI ने पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाते हुए चार आरोपियों पर गैंगरेप, हत्या और छेड़छाड़, एससीएसटी की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है.

गौरतलब है कि 14 सितंबर को अपने गांव के चार लोगों द्वारा कथित सामूहिक बलात्कार के बाद एक पखवाड़े बाद दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान 19 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसका गाँव में आधी रात को अंतिम संस्कार किया गया था.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!