January 27, 2026

गरियाबंद: हैदराबाद से वापस लौटे युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाई फांसी

gohrapadar

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक के फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है।  बताया जा रहा है कि युवक हैदराबाद से गरियाबंद पहुंचा था, जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था।  युवक की खुदकुशी की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। 


मामला देवभोग क्षेत्र के गोहरापदर गांव का है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि युवक लोबोराम सोरी कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से लौटा था.उसे गौहरापदर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. फिलहाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 22 लोग हैं. रात तकरीबन 2 बजे युवक ने फांसी लगा ली थी. रात होने की वजह से सेंटर में रहने वाले अन्य लोगों को इसकी जानकारी नहीं हुई. सुबह जब लोगों युवक को फांसी में लटका देखा. जिसके बाद उन्होंने, इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिले पर देवभोग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ,

error: Content is protected !!