January 22, 2026

CG : बंद कमरे से आ रही थी दुर्गंध, सरपंच ने बुलाई पुलिस; दरवाजा तोड़ा तो उड़ गए होश

CRIME NEWS

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कमरे से दुर्गंध आने के बाद गांव के सरपंच ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद जब लोग कमरे में घुसे तो वहां का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। दरअसल, यहां कमरे के अंदर तीन शव पड़े हुए थे। तीनों में से एक मां और एक बेटा और एक बेटी थी। फिलहाल पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मां और दो बच्चों के शव बरामद
दरअसल, पूरा मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के कीदागांव का बताया जा रहा है। यहां एक मकान से मां और दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को घटना के बारे में जानकारी दी है। मृतकों की पहचान शुकांति साहू (35), उसका बेटा युगल साहू (12) और बेटी प्राची साहू (09) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घर में तीन लोग ही मौजूद थे। महिला का पति महेंद्र साहू (38) सोमवार को ही मजदूरी करने चला गया था। वह मजदूरी के लिए तराईमाल गांव गया हुआ था। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह वापस लौट आया है।

सरपंच ने दी घटना की सूचना
छाल थाने के प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे कीदागांव के सरपंच ने उन्हें कॉल किया था। उन्होंने एक मकान से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। यहां सबके सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। जब पुलिस की टीम कमरे में घुसी तो देखा कि महिला और उसके दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे। पुलिस ने तीन-चार दिन से शव के पड़े होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। (

error: Content is protected !!