January 23, 2026

CG : पहले बेटी का गला घोंट दिया फिर खुद कर ली आत्महत्या, पति की मौत के बाद मां ने किया खौफनाक काम, फैली दहशत

bblldd

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी उसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। मां ने अपने बेटे को भी मारने की कोशिश की लेकिन उसने दूसरे कमरे में भागकर अपनी जान बचाई। बहन ने भी भागने की कोशिश की लेकिन वह भाग नहीं पाई जिसके बाद मां ने गला घोंटकर हत्या कर दी।

मामला बालोद शहर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम निकिता पटौदी है। जबकि बेटी का नाम वैभवी है। दोनों शिकारीपारा वार्ड के रहने वाले थे। महिला का पति कॉन्स्टेबल था। पहले ही उसकी मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, पति की मौत के बाद निकिता पटौदी डिप्रेशन में थी। डिप्रेशन के बाद उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। उसने अपनी बेटी को भी मार डाला।

क्या है पूरा मामला
लोगों का कहना है कि निकिता पटौदी पिछले कुछ साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे पहले उसने अपने बेटे को मारने की कोशिश की। गहरी नींद में सो रहे बेटे रेवेंद्र पटौदी की उसने गला दबाने की कोशिश की। लेकिन बेटा किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। अपनी मां की हरकत के बाद रेवेंद्र अपनी मौसी के कमरे में पहुंचा और जाकर चुपचाप सो गया।

उसके बाद मां दूसरे कमरे में पहुंची और बेटी वैभवी का साड़ी से गला घोंट दिया। उसके बाद वह उसी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब पड़ोसी घर के पीछे की ओर पुताई कर रहा था, तब वेंटिलेशन से अंदर झांकने पर उसे कमरे के भीतर का नजारा देखा जिसकी जानकारी परिजनों को दी।

संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
बालोद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। परिजनों के अनुसार वो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। प्राथमिक जांच में पाया गया कि उसने पहले बेटी की हत्या की और बाद में खुद आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस हर मामले की जांच कर रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!