January 12, 2026

CG : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रांसपोर्टर ने गोदाम में छिपाकर रखी थी

AMB-SHARAB

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम से करीब 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। पकड़ी गई शराब की कीमत मार्केट में करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, विभाग को इनपुट मिला था कि अंग्रेजी शराब की खेप हरियाणा से नए साल में खपाने के लिए मंगाई गई थी।

कोतवाली थाने का मामला
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जिस ट्रांसपोर्टर के यहां टीम ने छापेमारी की है उसका नाम सौरभ सिंह है। सौरभ अंबिकापुर जिले का रहने वाला है। आबकारी विभाग ने सौरभ सिंह को हिरासत में लिया और और अवैध शराब को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अवैध शराब के कारोबार करने के आरोप में पुलिस भी एक बार सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर चुकी थी।

गोदाम में रखी थी शराब
सौरभ सिंह का गोदाम अंबिकापुर जिले के कांतिप्रकाशपुर में है। यहां उसने अवैध तरीके से शराब जमा कर रखी थी। यहां से वह शराब का अवैध कारोबार संचालित करता था। आबकारी विभाग की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि उसने यह शराब हरियाणा और दूसरे राज्य से मंगाई थी। योजना के अनुसार, इस शराब को नए साल में आसपास के इलाकों में सप्लाई करना था।

एक महीने से हो रही थी मॉनिटरिंग
आबकारी विभाग की टीम को ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाग से विभाग की उड़नदस्ता टीम एक महीने से निगरानी कर रही थी। टीम को कांतिप्रकाशपुर में शराब की खेप छिपाकर रखने की जानकारी मिली। जिसके बाद बुधवार सुबह टीम ने यहां छापेमार कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान टीम को गोदाम से 300 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप मिली है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो शराब पकड़ी गई है वह उच्च क्वालिटी की अंग्रेजी शराब थी। संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि शराब हरियाणा से लाकर गोदाम में रखा गया था। एक साल पहले भी 30 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की गई थी। जो कि पंजाब से मंगाई गई थी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!