May 6, 2024

दंतेवाड़ा : प्रेशर बम की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, कई घायल

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिलान्तर्गत कटेकल्याण थाना अंतर्गत टेटम इलाके में नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह प्रेशर बम का विस्फोट किया। इसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया, वहीं घायल महिला को नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक ग्रामीण टक्का उर्फ पांडू है। पांडू अति संवेदनशील सुरनार गांव के आपूपारा का निवासी है। 

शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण गुड़से गांव से टेटम अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान भूमिगत बम पर किसी ग्रामीण का पैर पड़ा और शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आने के कारण एक ग्रामीण की मौत हो गई और महिलाओं समेत कई ग्रामीण घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक घायल महिला का नाम कोसी कवासी है। उक्त महिला गुड़से गांव की निवासी हैं। कोसी को नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। पल्लव ने बताया कि पुलिस दल को सुबह ही घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। नक्सलियों द्वारा घायल ग्रामीणों को बंधक बनाया गया है। नक्सली ग्रामीणों पर अत्याचार कर रहे हैं। पुलिस ग्रामीणों की सहायता करेगी।

दंतेवाड़ा एसपी का कहना है कि इलाके में माओवादियों ने पहले सडक़ काट दी थी, वहीं अब पगडंडियों पर भी आईईडी प्लांट किया जा रहा है, नक्सलियों के इस उत्पीडऩ से ग्रामीण तंग आ गए हैं। जल्दी ही टेटम में पुलिस कैंप खुलने वाला है, जिससे ग्रामीणों को नक्सलियों से आजादी मिल सकेगी। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!