April 27, 2024

दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में 3 जवान घायल, मोबाइल और वॉकी टॉकी लूट ले गए नक्सली

दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सुबह CISF के तीन जवानों पर हमला कर दिया. तीनों जवान घायल हैं, इसमें से एक के सिर पर गंभीर चोट आई है. जवानों पर हमला कर नक्सली उनका वॉकी टॉकी और 2 मोबाइल लेकर भाग निकले हैं। 


दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे बचेली के आकाश नगर में ड्यूटी पर तैनात CISF के 3 जवानों पर करीब 12 नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक जवान का सिर फट गया वहीं 2 अन्य भी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बुधवार को नक्सलियों ने सुकमा के कुकनार इलाके में सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सड़क निर्माण में 2 जेसीबी और हाईवा लगे हुए थे. नक्सलियों ने सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.


बता दें कि, कुछ दिन पहले अबूझमाड़ में डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया था. नक्सलियों के कैंप से बड़ी मात्रा में गोला बारूद मिला था. जवानों ने कैंप से नक्सलियों के हथियार, गोला बारूद, आईईडी के साथ रॉकेट लांचर भी बरामद किया. डेगलपुट्ठी कैंप के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली कैंप छोड़ भाग खड़े हुए. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version