April 27, 2024

दंतेवाड़ा : बीजेपी जिला उपाध्यक्ष समेत 2 गिरफ्तार, नक्सलियों को ट्रैक्टर सप्लाई करने का आरोप

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़में नक्सल मोर्चे पर तैनात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस ने 2 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।  दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नक्सल सहयोगी एक नया ट्रैक्टर खरीद उसे नक्सलियों को सप्लाई करने की तैयारी में हैं।  जिसके बाद पुलिस ने गीदम रोड और बारसूर रोड पर नाकाबंदी कर सभी नई गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी। 


जिसके बाद चेकिंग पोस्ट पर पुलिस ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी सहित दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। जगत पुजारी ने इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली अजय अलामी, जो जनमिलिशिया कमांडर है, उसे ट्रैक्टर सहित नागर सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। 


इसके साथ ही पिछले 10 सालों से नक्सलियों को सामान सप्लाई करने की बात का भी खुलासा हुआ है।  दंतेवाड़ा पुलिस को इन दोनों नक्सलियों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।  इसके अलावा ऐसे अन्य सहयोगियों की सूचना भी दंतेवाडा पुलिस को मिली है, जिन पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। 


बता दें, बीते दिनों प्रदेश में दो जवानों के ऊपर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने की खबर आई थी।  सुकमा में पुलिस ने शहरी नेटवर्क का खुलासा करते हुए 700 जिंदा कारतूस के साथ चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में एएसआई और आर्मरर को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही थी।  नक्सलियों की सप्लाई चेन में इनकी अहम भूमिका होने की बात कही जा रही थी। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version