May 4, 2024

CG : ट्रक से टकराकर YouTuber देवराज पटेल की हुई थी मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडी यूट्यूबर 22 वर्षीय देवराज पटेल का नेशनल हाईवे पर लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. यह हादसा आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाईवे पर हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी. इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.

पुलिस के मुताबिक, बागबाहरा दावपाली के रहने वाले देवराज पटेल अपने दोस्त राकेश मनहर के साथ बाइक से जा रहा था. तभी अग्रसेन धाम के पास बाइक का हैंडल ट्रक की साइड से टकरा गया. ट्रक और बाइक दोनों एक ही दिशा रायपुर शहर की ओर जा रहे थे. बाइक असंतुलित होकर गिर गई और दुर्भाग्य से देवराज ट्रक के पहियों के आगे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर राहुल मण्डल पिता रेमन मण्डल उम्र 25 वर्ष शीतला पारा पखांजुर को गिरफ्तार कर लिया है.

सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाया था वीडियो
कुछ दिनों पहले ही महासमुंद जिले के रहने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका. इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. हादसे में देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!