January 22, 2026

CG : राजधानी के पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने महिला पर किया हमला, कुत्तों से कटवाया, वीडियो से गांव में बवाल

sssssss

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे धरसीवां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिलयारी कुरूद (Silayari Kurud) गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एलएम पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी बिन्नी मसीह द्वारा एक महिला और उसके बेटे पर न सिर्फ चप्पल से हमला किया गया, बल्कि अपने खूंखार कुत्तों से कटवाया भी गया। इस बर्बर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कुत्तों से फैला आतंक, ग्रामीणों में दहशत
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिन्नी मसीह रोजाना शाम को 12 से 15 खूंखार आवारा कुत्तों को सड़क पर छोड़ देती है। ये कुत्ते पोल्ट्री फार्म का सड़ा मांस और अंडे खाकर इतने आक्रामक हो चुके हैं कि राह चलते लोगों पर हमला कर देते हैं। आए दिन bite incidents (काटने की घटनाएं) सामने आती हैं, जिससे पूरा इलाका दहशत में जी रहा है।

वीडियो बनाना पड़ा महंगा, मां-बेटे पर हमला
मंगलवार को सरस्वती चक्रधारी अपने बेटे पुष्पेंद्र के साथ ईंट भट्ठा जा रही थीं। तभी बिन्नी मसीह अपने कुत्तों के साथ सड़क पर निकली और कुत्तों ने राहगीरों को दौड़ाना शुरू कर दिया। पुष्पेंद्र ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो बिन्नी आगबबूला हो गई और सरस्वती पर चप्पल से हमला कर दिया। यही नहीं, कुत्तों को भी दोनों पर छोड़ दिया, जिससे मां-बेटे घायल हो गए।

FIR दर्ज, ग्रामीणों का अल्टीमेटम
सरस्वती ने सिलयारी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी जितेंद्र डहरिया ने बताया कि बिन्नी मसीह के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया है कि यदि कुत्तों को जल्द नहीं हटाया गया और दोषी पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, पहले भी कई लोग इन कुत्तों के शिकार हो चुके हैं।

error: Content is protected !!