January 28, 2026

CG : न्यायधानी में आवारा कुत्ते का आतंक; 20 साल की लड़की पर जानलेवा हमला, 15 जगह काटा

BSP-DOG11

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में आवारा कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है. अब एक आवारा कुत्ते ने रास्ते से गुजर रही 20 साल की लॉ स्टूडेंट पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते के हमले में छात्र बुरी तरह घायल हो गई. कुत्ते ने उस वक्त हमला किया जब वह अपनी स्कूटी से गुजर ही थी. तभी कुत्ते ने छलांग मारकर लड़की ने नीचे गिरा दिया. इस हमले में लड़की बुरी तरह घायल हो गई.

आवारा कुत्ते ने स्कूटी सवार छात्रा को 14 बार काटा सिविल जज परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा को चलती स्कूटी से आवारा कुत्ता ने झपट्टा मारकर गिरा दिया था. फिर छात्रा के शरीर के अलग-अलग हिस्से को काट दिया. छात्रा के सिर, हाथ, पैर, पीठ के अलावा 14 जख्म हुए हैं. परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आवारा कुत्तों से आसपास के लोग परेशान हैं.

बिलासपुर की गलियों में घूम रहे आवारा कुत्ते
बिलासपुर में ही पिछले महीने एक आवारा कुत्ते ने 48 घंटों 8 बच्चों को अपना शिकार बनाया था. इसमें से 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था. कई की गलियों में सैकड़ों कुत्ते आवारा घूम रहे हैं. कई शिकायतों के बावजूद इन कुत्तों को नहीं पकड़ा जा रहा है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!