January 28, 2026

CG – स्कूली बच्चे की मौत : नवोदय विद्यालय की परीक्षा दिलाने पिता के साथ निकला था छात्र; अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, बच्चे की मौके पर हुई मौत

DHAMTARI-ACCIDENT-768x432

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर निकल कर आ रही हैं। हृदयविदारक हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई है. जबकि बच्चे के पिता समेत दो लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि लकड़ी के बल्ली से भरे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया. जिससे नवोदय विद्यालय की परीक्षा देने जा रहे 12 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला नगरी थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, दुगली गांव के बीरनपारा निवासी 12 वर्षीय कुलेश्वर चक्रधारी अपने पिता नरेंद्र चक्रधारी और भूपेंद्र सलाम नामक युवक के साथ बाइक में सवार होकर नगरी नवोदय विद्यालय की परीक्षा देने जा रहा था. इसी दौरान नगरी- धमतरी मार्ग पर डोंगरडुला के पास ट्रक पलट गया. जिसके चपेट में बाइक सवार आकर दब गए. जिससे छात्र कुलेश्वर की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में उनके पिता समेत दो लोग घायल हो गए हैं. छात्र भूपेंद्र सलाम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर उपचार के लिए धमतरी रेफर किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर नगरी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी गई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!