May 16, 2024

हत्या का मामला दर्ज़ : ज्वेलर्स के रइसजादे बेटे का हिट एन्ड रन केस, टक्कर मारने के बाद कार चालक ने मृतक को कुछ देर तक घसीटा…. अब तक है फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव में हुए हिट एंड रन केस में वाहन चालक सिद्धार्थ बैद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें कि बीते सोमवार को तेज रफ्तार कार ने मंडला के रहने वाले चंदन गर्ग को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई थी. यह पूरा मामला टिकरापारा थाने का था। बता दें कि कार चलाने वाला रइसजादा सदरबाजार के एक ज्वेलर्स परिवार का बेटा है।

मृतक चंदन अपने घर मंडला से सोमवार सुबह ही बस से आया था. बस से उतरकर वह रायपुर में घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सीजी 04 एनजे 6663 नंबर की कार सराफा बाजार के कारोबारी सिद्धार्थ बैद की थी. टक्कर मारने के बाद कार चालक ने चंदन को कुछ देर तक घसीटा, तब तक न उसे किसी ने बचाया और न कार चालक ने गाड़ी को रोका. इस घटना में एक ऑटो चालक भी घायल हुआ था।

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक सिद्धार्थ बैद की तलाश में उसके टैगोर नगर स्थित घर समेत कई जगहों पर दबिश दी थी, लेकिन चालक घर से फरार चल रहा।

error: Content is protected !!