May 18, 2024

CG : बालू पर बवाल; रेत के अवैध परिवहन को लेकर मारपीट, विरोध करने वाले ग्रामीणों से भिड़े समर्थक

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिलान्तर्गत राजिम इलाके में यूटूबर की पिटाई के बाद अब रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर ग्रामीण आपस में भिड़ गए. हथखोज खदान से अवैध परिवहन को रोकने गए ग्रामीणों में आपस में हुई झड़प का वीडियो सामने आया है.

चौबेबांधा अवैध खदान का कवरेज करने गए यूट्यूबर की हुई पिटाई का मामला शांत हुआ नही था कि अब हथखोज खदान में ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण रेत का अवैध परिवहन कर रहे हाइवा को रोकते दिख रहे हैं. इसी बीच खदान का समर्थन करने वाले कुछ ग्रामीणों में विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और खदान समर्थक लोगों ने परिवहन का विरोध करने वालों की जमकर पिटाई कर दी.

घटना शुक्रवार की दोपहर की है. दरअसल, अवैध माइनिंग को लेकर अब प्रशासन ने पंचायत को नोटिस थमा दिया है, जिसके बाद गांव में अवैध परिवहन को लेकर भी आक्रोश है. जिले में हथखोज खदान की लीज जारी हुई है, लेकिन चिन्हाकित स्थल के बजाए दूसरे इलाके में अवैध खनन जारी है. अवैध खनन के बाद रेत की निकासी के लिए नदी के टीले को काटकर रास्ता बनाया गया है, जो सीधे रायपुर जिले के सीमा में पड़ने वाले रास्ते पर निकलता है.

इस विवाद के अब ग्रामीणों का एक जंबो प्रतिनिधि मंडल राजधानी कूच कर सीएम से शिकायत करने की बात कह रही है. राजिम क्षेत्र में राजनीतिक शह पर 8 से भी ज्यादा अवैध खदान संचालित है. जहां रोजाना 400 से ज्यादा खेप रेत की चोरी हो रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!