May 8, 2024

CG- शराब घोटाला : ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह तीन दिनों की ED रिमांड पर, हर दिन एक घंटे के लिए ले जाना होगा घर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के मामले में ED ने ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है. न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में अरविंद सिंह को पेश किया गया. ईडी लंबे समय से अरविंद सिंह की तलाश में जुटी थी. अपनी मां को मुखाग्नि देने के बाद ईडी ने अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरविंद सिंह उसी हालत में कोर्ट पहुंचा, जिस हालत में उसे भिलाई के मुक्तिधाम से ईडी ने हिरासत में लिया था.अरविंद सिंह को तीन दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है.हर दिन उन्हें अपनी माँ के अंतिम संस्कार को रीती निति से पूरा करने के लिए एक घंटे घर ले जाने की अनुमति भी दी गई हैं।

अरविंद को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी (अरुण पति) त्रिपाठी के बीच की कड़ी बताया जा रहा है. इस मामले में पहले से गिरफ्तार त्रिपाठी, ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

error: Content is protected !!
Exit mobile version