January 28, 2026

CG – राजधानी के क्लबों और कैफे में छलकाए जा रहे जाम : पुलिस की सरप्राइज चेकिंग, अवैध शराब पिलाते मैनेजर गिरफ्तार

wine-shop

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित कई क्लबों और कैफे में सायबर सेल और पुलिस की टीम ने सरप्राइज दबिश दी। पुलिस ने स्काई लाउंज कैफे में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मैनेजर आशीष शर्मा को गिरफ्तार किया। उनेक खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

क्राइम ब्रांच डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शहर के अलग-अलग इलाकों पर सरप्राइज चेकिंग की गई है. रायपुर के तेलीबांधा स्थित स्काई लाउंज बार में अवैध शराब पिलाते पकड़ा गया है. आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!