January 29, 2026

CG : सिपाही ने ASI पर चलाई गोली; मौके पर हुई मौत, ITBP की 38 वीं बटालियन में बड़ी वारदात

CRIME NEWS

रायपुर। रायपुर। खरोरा थाना के अंतर्गत आने वाले मुड़पार के आइटीबीपी कैंप में सुबह लगभग 8:30 बजे गोली की आवाज सुनाई दी. एक आरक्षक ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई.

आरक्षक ने एएसआई पर चलाई गोली: गोली चलाने वाले आईटीबीपी के आरक्षक का नाम सरोज कुमार है. मृतक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का नाम देवेंद्र दहिया है. जिनकी उम्र लगभग 54 साल बताई जा रही है.

आईटीबीपी कैंप में ASI की मौत: खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने आईटीबीपी कैंप में फायरिंग की घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी कैंप में सुबह आरक्षक ने इंसाफ राइफल से एएसआई पर गोली चलाई. जिससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दहिया की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. जांच की जा रही है.

आरक्षक के गोली चलाने का कारण अज्ञात: आईटीबीपी कैंप में गोली चलने के बाद अफरा तफरी बनी हुई है. रायपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आरक्षक ने गोली क्यों और किस परिस्थिति में चलाई है. इस बात का पता अब तक नहीं लग पाया है. पुलिस कैंप के दूसरे जवानों और अधिकारियों से पूछताछ कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!