May 19, 2024

CG – बिरनपुर आगजनी मामला : कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल, आठों आरोपी बरी

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत बिरनपुर गांव मे पिछले 10 तारीख को आगजनी की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस नें 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसको लेकर शनिवार को जिला न्यायलय मे पंकज कुमार सिन्हा प्रथम सत्र न्यायधीश ने मामले की सुनवाई की। पुलिस द्वारा बनाये गए सभी 8 आरोपियों को निर्दोष पाया गया। सभी आरोपियों को न्यायधीश पंकज कुमार सिन्हा नें बरी कर दिया।

वहीं इस घटना क्रम मे कोर्ट पुलिस प्रशासन, जिले के एसपी, आई कल्याण इलेसला और वर्तमान एडिशनल एसपी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए जमकर फटकार लगाई है।

फैसले में न्यायधीश पंकज सिन्हा नें लिखा है कि बेमेतरा के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पंकज पटेल तथा इस मामले मे विवेचना कार्रवाई करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले बेमेतरा जिले के एसपी, आई कल्याण एलेसेला के द्वारा किये गए कार्य घोर उपेक्षा एवं लापरवाही है। विवेचना के कारण इस प्रकरण मे अभियुक्तों को काफी दिनों तक न्यायिक अभिरक्षा मे भी रहना पड़ा है।

वहीं न्यायधीश नें फैसले मे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है कि उपरोक्त दोनों पुलिस अधिकारी के द्वारा इस प्रकरण मे किये गए विवेचना सम्बंधि घोर उपेक्षा एवं लापरवाही के लिए उनके विरुद्ध अलग से जांच किए जाने आवश्यकता है। जिससे दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।

गौरतलब है कि बेमतरा में दो पक्षों में विवाद के चलते हिंसा भड़क गई थी। क्षेत्र में आगजनी भी हुई थी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!