January 28, 2026

CG : ट्रक से भिड़ी एम्बुलेंस, भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर हुई मौत, 6 की हालत गंभीर

BeFunky-design-2-1-6

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, घटना में डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही जान चली गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर किलेपाल के नजदीक ये हादसा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर हुई है।

जानकारी के मुताबिक किरंदुल परियोजना अस्पताल से मरीजों को लेकर एंबुलेंस से उपचार के लिए लाने के लिए भेजा गया था। इसी दौरान एम्बुलेंस की टक्कर ट्रक से हो गई। बताया जा रहा कि पीछे से ट्रक में एंबुलेंस जा घुसी, जिसकी वजह से एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। घटना में डॉक्टर और ड्रेसर की जान चली गई।

डॉक्टर का नाम मनोज पांडे और ड्रेसर का नाम राजकुमार है। दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। काफी मशक्कत के बाद सबको बाहर निकाला जा सका। घटना में एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इधर घटना के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!