January 22, 2026

‘फर्जी फोटो’ शेयर करने पर बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मामला दर्ज

Babul Supriyo.

Babul Supriyo

कोलकाता।  कोलकाता पुलिस ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ ट्विटर पर एक ‘फर्जी फोटो’ शेयर करने पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, इनमें से कुछ धाराएं गैर जमानती हैं। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस तस्वीर में मुख्य सचिव राजीव सिन्हा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी और कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर शराब पीते दिख रहे हैं। सुप्रियो ने उक्त तस्वीर आठ मई को शेयर की थी.


अधिकारी ने बताया कि केवल बाबुल सुप्रियो ही नहीं बल्कि इस ‘फर्जी तस्वीर’ को शेयर करने वाले कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.  

error: Content is protected !!