January 28, 2026

बांग्लादेशी दंपति अरेस्ट, रायपुर में 16 साल से बेच रहे थे अंडा

BANGLA-anda

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत पुलिस ने शनिवार को बांग्लादेश से आकर अवैधानिक रूप से रायपुर में रह रहे दंपति को गिरफ्तार किया है. दंपति अंडा ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था. दंपति के कब्जे से पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट, फर्जी मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज भी जप्त किए हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम दिलावर खान है. उनकी पत्नी का नाम परवीन बेगम है.

बांग्लादेशी दंपत्ति पकड़े गए: पुलिस ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश से अपनी पत्नी और बच्ची को साथ लेकर भारत आया था और अपनी पहचान छुपाते हुए रायपुर के विभिन्न जगहों पर अवैधानिक रूप से निवास कर रहा था. भारत आने के बाद उन्होंने भारत का पासपोर्ट भी बनवा लिया था. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 112, 318, 319 के साथ ही भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (बी) के तहत कार्यवाही की है.

रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि ”दंपति टिकरापारा थाना के धर्मनगर स्थित किराए के मकान में रहता था. कई दूसरी जगह पर भी किराए का मकान लेकर पिछले 16 सालों से रायपुर में निवास कर रहा था. रायपुर में रहकर आरोपी दिलावर खान अंडे का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था.”

नकली दस्तावेज बरामद: आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, फर्जी पासपोर्ट, मार्कशीट, आधार कार्ड और कई दस्तावेज जप्त किए हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बांग्लादेश के रहने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश के जिला मुंशीगंज ग्राम मुख्तारपुर का मूल निवासी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भारत से बांग्लादेश चार बार आना-जाना भी किया है.

दूसरे देश का मोबाइल नंबर मिला: आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना जन्म तिथि 15 अप्रैल 1975 बताया जन्मतिथि से संबंधित दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी ने कक्षा आठवीं का मार्कशीट पुलिस को दिखाया जिसमें साल 2009 और 2010 का उल्लेख है. आठवीं कक्षा के जन्म तिथि में 15 अप्रैल 1975 अंकित है, जिससे स्पष्ट है की मार्कशीट फर्जी है. मोहम्मद दिलावर का मोबाइल फोन है. जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम है जिसको चेक करने पर एक मोबाइल नंबर पर बातचीत होती है जो बांग्लादेश का मोबाइल नंबर है. यह उसकी बड़ी बहन का नंबर है.

कई संदिग्ध फोन नंबर मिले: आरोपी के कब्जे से मिले मोबाइल फोन में बांग्लादेश के कई अन्य नंबर भी अलग-अलग नाम से सेव करके रखे गए हैं. आरोपी 15 साल पहले भारत बांग्लादेश का बॉर्डर बनगांव के रास्ते अकेले भारत आया था. भारत आने के बाद रायपुर में रहने लगा. लगभग 2 साल के बाद वह अपनी पत्नी परवीन बेगम और 1 वर्षीय पुत्री को भी भारत लाया था. आरोपी अंडा ठेला लगाकर ग्राहकों के माध्यम से पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज तैयार करवाए थे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!