January 24, 2026

बलरामपुर: हिंडालको से दो गार्ड गायब, नक्सलियों पर अपहरण का शक

balrampur-123

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र से लगे हुए झारखंड की सीमा पर स्थित हिंडालको की बंद पड़ी माइंस से 2 कर्मचारियों के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया है. नक्सलियों पर इन दोनों कर्मचारियों का अपहरण का आरोप है. सूचना के बाद बलरामपुर पुलिस सर्चिंग में जुटी है.


अपहरण हुए कर्मचारी एसएलवी सिक्योरिटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हैं. जो हिंडालको में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. बीती रात 11 बजे से दोनों गार्ड लापता है. लोगों ने आसपास उन्हें काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चला. जिसके बाद हिंडालको कंपनी के अधिकारियों ने थाने में आकर पूरे मामले की जानकारी दी. 


रिपोर्ट के बाद पुलिस अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि दोनों लापता गार्ड को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही पूरे मामले की भी छानबीन हो रही है. उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. 

error: Content is protected !!