May 9, 2024

CG – अशोक चतुर्वेदी अरेस्ट : पाठयपुस्तक निगम के पूर्व एमडी को ईओडब्ल्यू की टीम ने आंध्र में दबोचा

रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठयपुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी को आज ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने गिरफतार कर लिया. उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने तथा कुछ मामलों में भ्रष्टाचार करने का आरोप है।


सूत्रों के मुताबिक चतुर्वेदी को हाईकोर्ट से राहत मिली हुई थी लेकिन बाद में जमानत खारिज हो गई थी, इसके बाद से वो फरार चल रहे थे. बताया जाता है कि ईओडब्लयू एसीबी की टीम लगातार उनके करीबियों से पूछताछ कर रही थी और फिर एक जानकारी के आधार पर टीम आंध प्रदेश पहुंची. वहां गुंटूर जिले से चतुर्वेदी को हिरासत में लिया गया. कल जिला अदालत में पेश किया जा सकता है।

चतुर्वेदी पाठय पुस्तक निगम के पूर्व चेयरमेन भाजपा नेता देवजी पटेल के करीबी माने जाते हैं. वो पंचायत विभाग के अफसर हैं और पाठयपुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version