May 4, 2024

CG में गश्त के दौरान हादसा, गलती से चली गोली से एक जवान की मौत, एक अन्य जख्मी

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में गश्त के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से सुरक्षाबल के एक जवान की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में गश्त के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) दंतेवाड़ा के जवान जोगराज कर्मा की मौत हो गई और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए।

माओवादियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना

उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हांदावाडा और हितावड़ा क्षेत्र में हथियार से लैस माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बुधवार को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और ‘बस्तर फाइटर्स’ के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान रात लगभग 11:00 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए।

घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया, लेकिन अधिक खून बहने से जोगराज कर्मा की मौत हो गई। घायल आरक्षक परसूराम को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में यह नहीं बताया गया है कि किसके हथियार से दुर्घटनावश गोली चली है। इसमें कहा गया है कि इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version