January 24, 2026

बेटे को लेकर पति के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी, कहा- जबरन करवाता है ऐसा काम, बालोद में भी बड़ा हंगामा

Untitled-de

बिलासपुर/बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद और बिलासपुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बालोद जिले में रविवार को ईसाई समाज के प्रार्थना सभा के दौरान जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने इस मामले में पास्टर समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, बिलासपुर जिले में एक पत्नी थाने पहुंची और अपने पति पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया।

पति के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी
बिलासपुर जिले में धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं। रविवार को सिविल लाइन के भारतीय नगर में रहने वाली एक महिला अपने बच्चे के थाने पहुंची और अपनी पति के खिलाफ सनसनी खेज आरोप लगाया। पत्नी ने अपने पति पर जबरन ईसाई धर्म की प्रार्थना करने दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति घर पर ही रोज ईसाई धर्म की प्रार्थना करने दबाव बनाता है।

पत्नी ने कहा कि वह पूरे परिवार को ईसाई धर्म की प्रार्थना करवाना चाहता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी।

बालोद में जमकर हंगामा
वहीं, रविवार को कही बालोद जिले में धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद 22 लोगों को पुलिस थाने ले गई। पूछताछ के बाद पास्टर समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुंडरदेही–धमतरी रोड पर स्थिति एक आवास पर ईसाई समाज के लोगों की प्रार्थना सभा चल रही थी। जिसकी जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हिन्दू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन चल रहा था। इस सभा में 40-50 हिन्दू समाज के लोग थे। सभा में बीमार-गरीब लोगों को चमत्कार दिखाकर टारगेट किया जा रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!