May 8, 2024

VIDEO : जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के पास आकर गुस्से में दहाड़ने लगा बाघ, फिर क्या हुआ देखें…

रायपुर। जंगल सफारी के दौरान जंगली जानवरों को बेहद करीब से देखना काफी रोमांचक हो सकता है, लेकिन अगर उनमें से कोई जानवर सफारी के पास आकर गुस्से से गुर्राने लगे तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट सकते हैं. जंगल सफारी का एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन तभी घने जंगल के बीच से एक बाघ अचानक पर्यटकों के सामने आ जाता है और जोर से दहाड़ना शुरू कर देता है. बाघ जैसे ही पर्यटकों पर अटैक करने की कोशिश करता है, लोग चिल्लाना शुरू कर देते हैं. हालांकि गुस्से में दहाड़ने के कुछ ही समय बाद बाघ वहां ने निकल जाता है. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- एक साथ जोर से हाड़… हाड़… हाड़… चिल्लाने की देसी तरकीब को टाइगर के खिलाफ काफी प्रभावी पाया गया. प्रवीण कास्वां ने आज तक आपको यह नहीं बताया. देसी तकनीक का सफल परीक्षण. बता दें कि वीडियो को 13 दिसंबर की सुबह में शेयर किया गया था, जिसे अब तक 38.4k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

करीब 26 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी वाहन में कुछ पर्यटक बैठे हैं. ये लोग जंगल के नजारे की विडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं, पास ही में खड़ा एक बाघ अचानक तेजी से उनकी तरफ दौड़कर आता है. पर्यटकों के सामने पहुंच कर गुस्से में बाघ दहाड़ने लगता है. बाघ पर्यटकों पर अटैक करता, इससे पहले ही सब हाड़-हाड़ करके बाघ को दूर भगाने की कोशिश करते हैं और उनकी यह तरकीब काम कर जाती है, फिर कुछ ही देर में बाघ वहां से भाग जाता है. हैरान करने वाले इस वीडियो को यूजर्स इंटरनेट पर खूब देख रहे हैं.  

error: Content is protected !!