January 26, 2026

करंट से तीन की मौत : खेत में काम करने के दौरान पति-पत्नि और भांजा आया चपेट में …

maut

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दुखद खबर निकल कर आ रही हैं। जहाँ कृषि कार्य के लिए खेत पहुँचे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। तीनों के शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है। हादसे के बाद गाँव में मातम पसरा हुआ हैं। 


पूरी घटना पांडुका के सरकड़ा गांव की बताई जा रही है। जहाँ आज सुबह दामन कंवर अपनी पत्नी एरिन बाई और भांजे ओम कंवर के साथ कृषि कार्य निपटाने खेत गया हुआ थ, इस दौरान खेत में लगे पंप कनेक्शन के टूटे बिजली तार की चपेट में आ गये। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रथम दृष्टया  ऐसा प्रतीत होता है कि दामन कँवर को बचाने के फेर में पहले पत्नी और फिर भांजा भी करेंट की चपेट में आ गया होगा। 


घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पांडुका पुलिस को दी गयी। पुलिस ने तीनों के शव कोे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

error: Content is protected !!