January 22, 2026

CG : रंग लाइ सफाईकर्मियों की मेहनत, स्वच्छ सर्वेक्षण में इन सात शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानें लिस्ट

SAFAI

रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। नई दिल्ली में 17 जुलाई को आयोजित होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता के मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों को प्रेसिडेंट्स अवार्ड भी प्रदान करेंगी।

किन-किन निकायों को मिलेगा सम्मान
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए बिलासपुर नगर निगम को तीन लाख से दस लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में, कुम्हारी नगर पालिका को 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इसके साथ ही बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में यह सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा रायपुर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा मिनिस्ट्रियल अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

नई कैटेगरी में इन्हें मिलेगा इनाम
स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहरों को पहचान देने के लिए इस साल सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) नामक एक विशेष श्रेणी की शुरुआत की गई है। इस लीग में वे शहर शामिल किए गए हैं, जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में जगह बना चुके थे। इस श्रेणी में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों का चयन हुआ है, अंबिकापुर नगर निगम (50 हजार से तीन लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी), पाटन नगर पंचायत तथा बिश्रामपुर नगर पंचायत (20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी) को एसएसएल के लिए चयनित किया गया है।

सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चयनित सातों नगरीय निकायों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा स्थानीय निकायों द्वारा सतत किए जा रहे प्रयासों का यह उत्कृष्ट परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में राज्य के और भी अधिक नगरीय निकाय स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होंगे।

क्या कहा विभागीय मंत्री ने
वहीं, राज्य के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री अरुण साव ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की प्रेरणा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के मार्गदर्शन में नगरीय विकास एवं स्वच्छता के क्षेत्र में हमारे सतत प्रयासों का परिणाम है। यह सम्मान उन लाखों सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदी और नगरीय निकायों की जनता की जागरुकता का प्रतिफल है, जिन्होंने मिलकर स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाया। सभी सम्मानित निकायों को बधाई देता हूं।

error: Content is protected !!