January 23, 2026

CG : पहचान छिपाकर कलेक्टर ने शहर का लिया जायज़ा, त्योहारी सीजन में एक्शन में दिखे IAS अफसर

SURAAJPUR

सूरजपुर । दीपावली जैसे बड़े त्योहार से पहले जब हर कोई खरीदारी और तैयारियों में व्यस्त था, तब छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कुछ अलग और सराहनीय किया. शनिवार की रात वे एक आम नागरिक की तरह शहर की सड़कों पर निकले. हेलमेट पहनकर बाइक पर सवार कलेक्टर ने पहचान छिपाकर शहर का जायज़ा लिया. कलेक्टर के इस गजब के अंदाज को देख सभी चौंक गए.

जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने सबसे पहले जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद मरीजों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और इलाज की स्थिति को परखा. दीपावली पर अक्सर जलने के मामलों में बढ़ोतरी होती है, इसलिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ को पहले से सतर्क रहने के निर्देश दिए.

इसके बाद कलेक्टर हाई स्कूल ग्राउंड में लगे पटाखा बाजार पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षा के इंतज़ामों को खुद परखा, दुकानों में आग से सुरक्षा के इंतज़ाम, अग्निशमन यंत्र, ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के उपायों का गंभीरता से निरीक्षण किया. कलेक्टर की यह चुपचाप और बेबाक जांच प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है.

जैसे ही अधिकारियों और दुकानदारों को इस गुप्त निरीक्षण की जानकारी मिली, स्वास्थ्य विभाग, पुलिसकर्मी और पटाखा व्यापारी तुरंत सतर्क हो गए. दीपावली जैसे व्यस्त समय में कलेक्टर का यह अंदाज़ सभी के लिए एक स्पष्ट संदेश था. त्योहार चाहे कोई भी हो, आम जनता की सुरक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं होगा.

सभी कर रहे सराहना
इस पहल ने यह भी साबित कर दिया कि प्रशासन सिर्फ दफ्तरों तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर भी सक्रिय है. कलेक्टर जयवर्धन की यह पहल जनता में भरोसा बढ़ाने वाली है और प्रशासनिक सिस्टम को और मजबूत बनाती है. दीपावली पर उनकी यह चुपचाप निगरानी जनता के हित में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. जिससे त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सकेगा. सूरजपुर प्रशासन की इस सक्रियता की हर ओर सराहना हो रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!