April 29, 2024

कुंजाम को सलाम : सीएम बघेल ने शहीद को दिया कंधा, राज्यपाल और रमन ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के शहीद बेटे की पार्थिव काया आज रायपुर पहुंची।लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत ने अपने 20 वीर सपूत खो दिए।  इनमें से एक हैं कांकेर के रहने वाले गणेश कुंजाम. शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को राजधानी लाया गया. जहां राज्यपाल अनुसुइया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने श्रद्धदांजलि अर्पित की. सीएम बघेल ने शहीद को कंधा दिया। 


शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा. गणेश की शहादत की खबर मिलते ही उनके परिवार और गांव में मातम पसर गया है. वे माता पिता के इकलौते बेटे थे. उनके पिता बताते हैं कि घर की माली हालत ठीक नहीं थी इसलिए उनके बेटे ने बारहवीं पास करने के बाद ऑर्मी ज्वॉइन कर ली थी.

आर्थिक स्थिति को देखते हुए वे 12वीं पास करने के बाद ही सेना में चले गए थे. 2011 में सेना में शामिल होने के बाद से गणेश घर की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनकी शहादत होने की खबर ने उनके परिजनों को तोड़ कर रख दिया है.शहीद के परिजनों ने बताया कि गणेश की शादी की बात भी चल रही थी. शहीद ने घर बनवाने के बाद बहू लाने का वादा किया था. गणेश की दो बहनें हैं. वे अपने घर में सबसे बड़े थे. एक बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी गणेश पर थी. 

error: Content is protected !!