May 2, 2024

रायपुर बना कोरोना का हाट स्पॉट, चौंका रहे आज भी 514 संक्रमितों की संख्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पूरी तरह से कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। सूबे में प्रतिदिन सबसे अधिक मरीज रायपुर से ही मिल रहे है। आज भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित चिन्हित किये गए हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। प्रदेश में लॉकडाउन एक तरह से खुल गया हैं। ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या शासन प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया हैं। 

बुधवार देर शाम तक राजधानी में 500 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. देर रात तक यह संख्या और बढ़ सकती है. इसके साथ ही जिले में अब तक 8 हजार से ज़्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके है, जिसमें 4 हजार 246 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जबकि 4 हजार के लगभग एक्टिव मरीज है. जिले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 

रायपुर सीएमएचओ मीरा बघेल ने लोगों से अपील की है कि सर्दी, खाँसी, सुगंध और कोई लक्षण मिले, तो तत्काल कोरोना टेस्ट कराएं. जिससे समय रहते मरीजों की पहचान कर इलाज किया जा सके। 

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद टेस्ट करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 5 दिनों से वो घर में ही थे, लेकिन उससे पहले उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट कर टेस्ट कराने की अपील की है। 

error: Content is protected !!