May 4, 2024

रायपुर : रिटायर्ड IFS केसी यादव की कोरोना संक्रमण से हुई मौत

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। सूबे के  रिटायर्ड आईएफएस अफसर केसी यादव की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।  केसी यादव को दो दिन पहले रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात करीब साढ़े 11 बजे उनका निधन हो गया।  एम्स प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है। 

जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईएफएस केसी यादव को अनियंत्रित डायबिटीक की शिकायत के बाद दो दिन पहले ही एम्स में भर्ती कराया गया था।  वो कोरोना सस्पेक्ट थे, जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था।  जब रिपोर्ट आई तो कोरोना पॉजिटिव निकले।  अनियंत्रित डायबिटीज और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई।  यही कारण है कि मंगलवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया।  केसी यादव की अंतिम संस्कार आज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा हैं । 

बता दें कि 1984 बैच IFS अफसर केसी यादव जुलाई 2019 में रिटायर हुए थे। केसी यादव पीसीसीएफ वन विकास निगम से पिछले साल जून में रिटायर हुए थे। राज्य वन अनुसंधान केंद्र में डायरेक्टर रहे। इसके अलावा डेपुटेशन पर नवा अंजोर परियोजना के प्रमुख, ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान निमोरा के डायरेक्टर रहे। कुछ दिनों तक वे राजधानी परियोजना में भी एडिशनल सीईओ की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई थी।    रिटायर होने के बाद केसी यादव को 2019 के सितंबर महीने में मैटस विश्वविद्यालय रायपुर के फैकल्टी ऑफ बायोलाजिकल एण्ड केमिकल साइंस ने बायो साइंस विषय में पीएचडी की उपाधि दी गई थी। 

error: Content is protected !!