PM Modi Japan Visit LIVE : जापान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, हुआ शानदार स्वागत; जानें पल-पल के अपडेट्स
नईदिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी यहां 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अपनी जापान यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जापान यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं और अब ध्यान आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगा।
QUAD पर भी होगी चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा था कि पीएम की इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। जॉर्ज ने क्वाड (QUAD) का भी जिक्र किया और इसे महत्वपूर्ण मंच बताया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के जापान दौरे पर क्वाड को लेकर भी बातचीत होगी। भारत और जापान के साथ ही अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भी क्वाड के सदस्य हैं।
पीएम मोदी के लिए गाया भजन
राजस्थानी लोकगीत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने वाली एक जापानी नागरिक ने कहा, “मैं राजस्थानी मधु नाम से जानी जाती हूं। मैंने उनका स्वागत हिंदी में किया और फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं गा सकती हूं। मैंने हां में जवाब दिया और उनके लिए एक भजन गाया…”
‘पीएम मोदी ने नागरिकों और प्रवासी सदस्यों को गौरवान्वित किया’
भारतीय प्रवासी समुदाय के एक महिला सदस्य ने कहा, “मोदी जी आठवीं बार यहां आए हैं और मैं उनसे तीन बार मिल चुकी हूं। मैं उनसे हिरोशिमा में भी मिली था। जब भी वो यहां आते हैं, उनसे मिलने का हमारा उत्साह बढ़ जाता है…उन्होंने प्रवासी समुदाय के सदस्यों को यह दिखाने के लिए एक मंच दिया है कि हम भी राष्ट्रीय विकास में योगदान दे रहे हैं…उन्होंने ना केवल देश को, बल्कि सभी नागरिकों और प्रवासी सदस्यों को गौरवान्वित किया है…”
