April 27, 2024

एक दिन में 20 रुपये किलो महंगा हुआ प्याज!… दिवाली पर आंसू बहाएंगे दाम

नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर एक बार फिर प्याज का भाव एक फिर रॉकेट की तरह आसमान को छू सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि बाजार के जानकार बता रहे हैं. इस वक्त ही खुदरा बाजार मे प्याज 40-50 रुपये किलो है. आलू का भाव भी 40 से 50 रुपये किलो के बीच है. इस बीच सोमवार को नासिक में स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंड़ी लासलगांव में बेहतर गुणवत्ता वाले प्याज का बाजार भाव 6802 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. 

दरअसल, पिछले 14 तारीख को प्याज व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई हुई थी. इसके बाद मंडी में व्यापारी नहीं आ रहे थे. एक तरह से मंडी में प्याज का कोरोबार ठप था लेकिन सोमवार को जैसे ही मंडी खुली, प्याज के दाम में 2000 रुपये प्रति क्विंटल तक का उछाल आ गया.

प्याज के दाम में अचानक आई इस वृद्धि का कारण महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत के प्याज उत्पादक राज्यों में भारी बारिश है. पिछले दिनों में महाराष्ट्र के कई इलाको में बारी बारिश हुई है. इसका असर प्याज के दामों पर दिखना लाजमी है.

पहले तो इस बार प्याज की फसल जो कर्नाटक, बेंगलुरू से आती थी वो आई नहीं, (उस इलाके मे बारिश होने के कारण फसल खराब हो गई) ऊपर से किसानों के पास जो बची-खुची प्याज थी वो बारिश ने खराब कर दी है.ऐसे में प्याज का दाम बढ़ना लाजमी है और आने वाले दिनों में इसमे और बढोतरी होगी.  लासलगांव में आज के प्याज के भाव कमाल 6802 रुपये, सरासरी 6200 रुपये और खराब किस्म की प्याज 1500 रुपये प्रति क्विंटल हैं. 

error: Content is protected !!