December 6, 2024

अब VIPs सिक्योरिटी में तैनात होंगी CISF महिला कमांडोज, अमित शाह बोले- एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का भी होगा जिम्मा

VIPPS

नई दिल्ली। सीआईएसएफ में महिला सैनिकों की भूमिका बढ़ने वाली है। सीआईएसएफ की जल्द गठित होने वाली महिला बटालियन को लेकर केंद्र की तरफ से अहम जानकारी दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महिला बटालियन हवाई अड्डों और मेट्रो रेल जैसी देश की महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी और कमांडो के रूप में अतिविशिष्‍ट व्यक्‍तियों (वीआईपी) को सुरक्षा प्रदान करेगी।

पूर्ण महिला बटालियन को मिल चुकी है मंजूरी
केंद्र सरकार ने अति विशिष्ट व्यक्तियों, हवाई अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर बल की बढ़ती तैनाती को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ में 1,000 से अधिक कर्मियों वाली पहली पूर्ण महिला बटालियन को सोमवार को मंजूरी दी थी। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी जी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है।

महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि एक विशिष्ट सैन्य टुकड़ी के रूप में गठित की जाने वाली महिला बटालियन देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों, जैसे हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा करने तथा कमांडो के रूप में वीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी संभालेगी।’ गृह मंत्री ने कहा कि यह निर्णय निश्चित रूप से देश की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में अधिक महिलाओं की भागीदारी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। सीआईएसएफ में सात प्रतिशत से अधिक महिला कर्मी हैं जिनकी वर्तमान संख्या लगभग 1.80 लाख है।

error: Content is protected !!