छत्तीसगढ़ में नक्सली पुलिस मुठभेड़, एक हार्डकोर नक्सली ढेर…
गरियाबंद। बीजापुर में 10 दिनों से ज्यादा दिनों से अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. मुठभेड़ के 9वें दिन जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर कब्जा कर लिया. यहां जवानों ने तिरंगा भी फहराया. इस बीच गरियाबंद में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर हुआ है.
सरेंडर के लिए बोलने पर नक्सलियों ने चलाई गोलियां: गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना थाना क्षेत्र में ये नक्सली मुठभेड़ हुई है. पुलिस को काफी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे जंगल की घेराबंदी की. इस दौरान जवानों ने नक्सलियों से समर्पण करने को कहा. जिसके जवाब में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. माओवादियों की गोलियों का जवाब जवानों ने भी गोली बरसाकर दिया.
गरियाबंद मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली ढेर: इस नक्सली मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर हुआ है. जिसका शव गरियाबंद लाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान गरियाबंद पुलिस को हथियार, गोली बारूद, नक्सली साहित्य और दैनिक सामान मिला है.
बीजापुर में ऑपरेशन कगार: छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर स्थित बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा के जंगलों में 22 अप्रैल से ऑपरेशन कगार माओवादी विरोधी अभियान जारी है. इस नक्सल ऑपरेशन में अब तक 5 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है. कर्रेगुट्टा पहाड़ी के आसपास सर्च ऑपरेशन में लगे 2 जवान आईईडी विस्फोट से घायल हुए.
